🌺|| श्री विठ्ठल ||🌺
सुख के माथे सिल परो,
नाम हृदय से जाये ,
बलिहारी उस दुःख की,
कि पल पल नाम रटाये ।
सुख के माथे सिल परो,
नाम हृदय से जाये ,
बलिहारी उस दुःख की,
कि पल पल नाम रटाये ।
ऐसे सुख साधन को गोली मारो, जो भागवत नाम का विस्मरण करा दे, पत्थर से
सर फोड़ दो ऐसे सुख का. इससे तो दुःख भला जो भगवान का नाम तो मुख से
निकलवा देता है।
#जय_जय_मुक्ताईं
https://m.facebook.com/ChaitannyachaJivhala/
#जय_जय_मुक्ताईं
https://m.facebook.com/ChaitannyachaJivhala/
No comments:
Post a Comment